Ishant Sharma with wife Pratima celebrate third Wedding Anniversary, Watch Video Team India pace bowler Ishant Sharma post a video with his wife Pratima Singh on their third wedding anniversary and captioned it I dont know how three years have gone by with you but anyways congratulations for you having to bear with me for three years now but still a loonnngggg way to go my friend my wife my life Happy Anniversary wife Pratima Singh. Ishant Sharma and Pratima tied the knot on December 10 2016. Ishant Sharma is one of the veteran bowlers in the Indian cricket team currently
ईशांत शर्मा इस समय इंटरनेशनल क्रिकेट से ब्रेक पर हैं क्योंकि टीम इंडिया को अगला टेस्ट मैच अगले साल फरवरी में खेलना हैं..इसी बीच ईशांत शर्मा ने अपनी पत्नी प्रतिमा सिंह के साथ शादी की तीसरी सालगिरह मनाई है और एक शानदार वीडियो शेयर किया..टेस्ट क्रिकेट में भारत के मौजूदा तेज गेंदबाजों में सबसे अनुभवी और सबसे ज्यादा विकेट लेने बॉलर ईशांत ने इंस्टाग्राम पर पोस्ट किए वीडियो में लिखा है मैं नहीं जानता कि आपके साथ 3 साल कैसे बीते हैं, हम लड़े हैं, हमारे पास हमेशा एक दूसरे के लिए अपना-अपना खाना होता है, लेकिन ज्यादातर बार आप मेरा खाना खाती हो..अगर मैं आपसे पूछूं कि आप डाइट पर हो आप मना करती हो, लेकिन फिर मेरा भी खाना खा लेती हो जो क्यूट है..मेरा खाना खाने से लेकर मेरे जंपर्स पहनने तक, जिसकी मुझे हमेशा शिकायत रहती है..लेकिन मैंने ऐसा कभी नहीं कहा है क्योंकि मैं इससे प्यार करता हूं जब आप मेरा खाना खाती हो, मेरी फिजी ड्रिंक पीती हो और मेरे जंपर्स पहनती हो...मैं आपके ऐसा करने के हर पल को प्यार करता हूँ.. ये सिर्फ हमारी तीसरी सालगिरह ही है
#IshantSharma #PratimaSingh #WeddingAnniversary #ViralVideo